India vs South Africa Series: 3rd Test moved from Johannesburg to Cape Town | वनइंडिया हिंदी

2021-11-05 669


The third and final Test of the upcoming Test series between India and South Africa has been shifted from Johannesburg to Cape Town. Cricket South Africa gave this information on Friday. Johannesburg was to host the opening match and third Test of the series starting December 17, while Centurion is to host the 'Boxing Day' Test from December 26. But CSA announced to change the venue of the third Test.


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट जोहान्सबर्ग से हटाकर केपटाउन में कर दिया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। जोहान्सबर्ग को 17 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज के शुरुआती मैच और तीसरे टेस्ट की मेजबानी करनी थी जबकि सेंचुरियन को 26 दिसंबर से 'बाक्सिंग डे' टेस्ट की मेजबानी करनी है। लेकिन सीएसए ने तीसरे टेस्ट के आयोजन स्थल को बदलने की घोषणा की।

#IndiavsSouthAfrica #TestSeries #CSA

Videos similaires